.code-block-default {margin: 8px 0; clear: both;} .code-block- {} .ai-align-left * {margin: 0 auto 0 0; text-align: left;} .ai-align-right * {margin: 0 0 0 auto; text-align: right;} .ai-center * {margin: 0 auto; text-align: center; }

Site icon Thugesh News

Begusarai News: नाबालिक लड़की को नंगा करके बेरहमी से पिटाई करने के मामले में 3 आरोपियों ने किया आत्‍मसमर्पण

Begusarai News

बिहार के बेगूसराय में एक नाबालिक लड़की को निर्वस्‍त्र कर बेरहमी से पिटाई करने के मामले में तीनों नामजद आरोपियों ने तेघड़ा थाना में पुलिस के सामने आत्‍मसमर्पण कर दिया है।

Begusarai News

इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे तीन शख्स बंद कमरे में नाबालिक लड़की और पुरष को पीटते नज़र आ रहे हैं | इसमें से एक शक्श नाबालिक लड़की की अंडरगार्मेंट्स खींचकर फाड़ता दिखाई दे रहा हैं | लड़की रोती हुई गिड़ गिड़ा रही हैं | आरोपियों ने लड़की की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो बनाया था, जिसे उन्‍होंने वायरल कर दिया था। इस मामले में पुलिस की दबिश के डर से तीनों आरोपियों ने तेघड़ा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।

बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने वायरल वीडियो की गंभीरता से जांच करने के लिए इसे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपी थी।

पुलिस के अनुसार , इस मामले में लोक गायक किशन चौरसिया हारमोनियम सिखाने के बहाने बहला-फुसलाकर उसे उसके घर ले गया और गलत काम करने लगा जिसके दौरान तीन लोग वहां अचानक आ पहुंचे और उसके अंडरगार्मेंट्स खींचकर फाड़ दिया और नंगा करके बड़ी बेहरमी से लात घूंसो से पीटा।

इस मामले में मुख्य आरोपी लोक गायक किशन चौरसिया को 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो में बेरहमी से मारपीट करने वाले तीन आरोपी रामजतन पासवान, रवींद्र ठाकुर और दिलीप पंडित ने पुलिस दबिश भय से तेघड़ा थाने में पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया।

https://www.thugesh.com/wp-content/uploads/2023/07/begusarai2.mp4
Begusarai Viral Video

पुलिस अधीक्षक योगेन्‍द्र कुमार ने बताया कि “तीनों आरोपी Viral Video में लड़की से बेरहमी से मारपीट करते नज़र आ रहे हैं, इस दौरान लड़की गिड़गिड़ाती हैं, लेकिन आरोपियों ने न सिर्फ उसके कपड़े फाड़े बल्कि लात-घूंसों से पीट रहे हैं और उसका वीडियो बना रहे थे | इन्होंने ही घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था। इस मामले के सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी 48 घंटे के अंदर कर ली गई है। जल्द ही चार्जशीट और स्पीडी ट्रायल प्रारंभ कर सभी आरोपियों को कड़ी सी कड़ी सजा दिलाई जाएगी”

पूरी घटना पढ़े : Begusarai Viral Video : नाबालिक लड़की को नंगा करके बेरहमी से पीटा, अर्धनग्न करके सरेआम दौड़ाया

आप हमें facebook और twitter पर भी contact कर सकते हैं |

Exit mobile version