.code-block-default {margin: 8px 0; clear: both;} .code-block- {} .ai-align-left * {margin: 0 auto 0 0; text-align: left;} .ai-align-right * {margin: 0 0 0 auto; text-align: right;} .ai-center * {margin: 0 auto; text-align: center; }

Site icon Thugesh News

Kota News: बीड़ी नहीं देने पर कर दी हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

Kota News बीड़ी नहीं देने पर कर दी हत्या

Table of Contents

Toggle

Kota News : रात को बस स्टैंड के पास सो रहे व्यक्ति से 2 लोगों ने बीड़ी मांगी, बीड़ी नहीं देने पर दोनों ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी । मामला राजस्थान के कोटा जिले का हैं । इस मामले में पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया हैं ।

बीड़ी नहीं देने पर कर दी हत्या – Kota News in Hindi

राजस्थान के कोटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला आया हैं जहां महज़ बीड़ी के लिए एक शख्स की हत्या करदी गयी । यह घटना महावीर नगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां एक व्यक्ति के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को इस घटना के बारे में तब जानकारी मिली जब मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपियों गिरफ्तार किया गया।

वारदात से पहले का सच – Kota News in Hindi

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि 17 जुलाई को रात को मेडिकल कॉलेज के पास एक घायल व्यक्ति मिला था। उसका उपचार के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसके सिर में गहरी चोट के कारण मौत हुई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि नशे में दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी और पत्थर से वार किया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

मृतक की पहचान सोशल मीडिया से हुई – Kota News in Hindi

सोशल मीडिया पर 21 जुलाई को मनीष मीणा का फोटो देखकर एक शक्श मेडिकल कॉलेज आया और उसने मनीष मीणा की पहचान की । मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर की रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक मनीष के सिर में हैड इंजरी वेस्ट्रोक की वजह से उसकी मौत हुई थी।

दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश – Kota News in Hindi

इस मामले में आरोपी योगेश गौतम और आकाश जोशी, दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और उन्हें अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने उन्हें एक दिन के रिमांड पर सौंप दिया है।

पूरा घटना – Kota News in Hindi

मृतक मनीष मीणा कोटा में संजय गांधी नगर में अपनी बहन के घर रहता था ।  वारदात वाली रात वह मेडिकल कॉलेज के सामने बस स्टैंड पर सो रहा था ।  तभी आरोपी आकाश और योगेश पंडित नाम के दो शक्श उसके पास आये और उन्होंने मनीष से बीड़ी मांगी ।  मनीष के बीड़ी नहीं देने पर दोनों आरोपियों ने लात घूसों से मारपीट की और पत्थरों से मारना शुरू कर दिया जिससे  मनीष के सिर पर गहरी चोट आ गयी । घायल मनीष को ऑटो मैं डालकर मेडिकल कॉलेज में छोड़कर दोनों आरोपी चले गए ।

इलाज के दौरान डॉक्टर ने मनीष को मृत घोषित कर दिया । जब पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि उसके सिर में गहरी चोट के कारण मौत हुई थी ।  पुलिस की विशेष टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि हरिओम नगर निवासी आकाश जोशी और अंता निवासी योगेश गौतम ने ही मनीष के साथ मारपीट की थी । इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।  आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किए गए हैं ।

यह भी पढ़े :-

आप हमें facebook और twitter पर भी contact कर सकते हैं |

Exit mobile version