.code-block-default {margin: 8px 0; clear: both;} .code-block- {} .ai-align-left * {margin: 0 auto 0 0; text-align: left;} .ai-align-right * {margin: 0 0 0 auto; text-align: right;} .ai-center * {margin: 0 auto; text-align: center; }

Site icon Thugesh News

Shreyas Talpade: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को आया था बड़ा हार्ट अटैक, पत्नी ने तुरंत हॉस्पिटल ले जाकर बचाई जान। 

Shreyas Talpade

Shreyas Talpade: श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड एक्टर और जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। श्रेयस तलपड़े के लिए साल 2023 थोड़ा मुश्किल से भरा रहा। श्रेयस को 14 दिसंबर को हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद डॉक्टर को उनकी एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी थी। आपको बता दे की श्रेयर्स अपनी आने वाली फिल्म “वेलकम टू जंगल” की शूटिंग करके घर वापस लौटे थे। और अचानक उनकी सेहत खराब हो गयी। 

Shreyas Talpade को सांस लेने में तकलीफ हुई। और अचानक ही उनके बाएं हाथ में दर्द महसूस हुआ। इस दौरान उनके दिल की धड़कन रुक गई। और उनकी पत्नी ने उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया। औऱ इसकी जानकारी बॉबी देओल ने दी थी।अब श्रेयर्स पूरी तरह से स्वस्थ हैं और साथ ही वो सेट पर वापस लौट आएं है। चलिए विस्तार से आपको जानकारी देते है। “Shreyas Talpade” के बारे में। 

वेलकम टू द जंगल फिल्म के सेट से घर आकर दर्द हुआ शुरू 

Shreyas Talpade ने एक इंटरव्यू में अपने बारे में बात करते हुए बताया की कैसे हुआ उनके साथ ये हादसा। श्रेयर्स ने बताया की मैं अपनी आने वाली फिल्म “वेलकम टू द जंगल” के सेट से शूटिंग कार्बन के बाद घर वापिस आया। तो अचानक साँस लेने में तकलीफ हुई और इसके साथ ही मुझे बांये हाथ में दर्द महसूस हुआ। 

उस टाइम उनकी पत्नी उनको हॉस्पिटल ले गई। करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती थे। और अब Shreyas Talpade बिल्कुल ठीक हैं और अपने काम पर वापस लौट चुके हैं।  

Shreyas Talpade को हुआ मौत का अहसास 

श्रेयस तलपड़े ने इसके बारे में बात करते हुए कहा जब मैं सूटिंग के बाद घर जाने के लिए कार में बैठा तो मेरे हाथ में दर्द हो रहा था तो मुझे लगा कि ये मांसपेशियों में खिंचाव से हुआ होगा। क्योंकि में एक्शन वाली शूटिंग करके घर आ रहा था।

और जब मैं घर पहुंचा तो मेरी हालत बहुत बुरी हो गयी मेरी पत्नी ने मुझे जिस हालत में पाया वो फौरन मुझे अस्पताल लेकर भागी। और जब मैं हॉस्पिटल के गेट पर पहुंच रहा था तो मुझे ऐसा लगा की मेरा चेहरा सुन्न हो गया है। और साथ ही लगा की मेरी अब मौत हो गयी।  

श्रेयस को आया था बड़ा हार्टअटैक 

श्रेयस तलपड़े ने कहा की कुछ लोगो ने हमारी हेल्प की और मुझे अंदर ले गए। उसके बाद डॉक्टरों ने सीपीआर दिया और बिजली का एक झटका दिया। इस तरह डॉक्टर ने मेरी जान बचा ली। श्रेयर्स तलपड़े ने मान लिया था। कि वो क्लिनिकली तौर पर मर चुके थे।

औऱ ये एक बड़ा हार्टअटैक था। और श्रेयर्स ने कहा  अगर मेरा इलाज समय से नहीं हो पाता तो शायद मैं आज जिन्दा न होता। और कहा की यह मेरी दूसरी जिंदगी है। और इस दूसरी जिंदगी का श्रेय अपनी पत्नी को देते है।  साथ ही उन लोगों को धन्यवाद कहा है जिन्होंने इस दौरान उनके परिवार की सहायता की थी।

जाने क्या हैं श्रेयस तलपड़े की नेटवर्थ 

श्रेयस तलपड़े एक एक्टर ही नहीं बल्कि जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। और एक बिजनसमैन भी हैं। श्रेयस तलपड़े एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के मालिक हैं। साल 2021 में उन्होंने Nine Rasa के नाम से एक ओटीटी प्लेटफॉर्म बनाया था। रिपोटर्रो के अनुसार श्रेयस तलपड़े की नेट वर्थ 37 से 40 के करोड़ रुपये के आसपास है। 

यह भी पढ़ें:- Carryminati ने 10 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत, आज हैं 29 करोड़ रुपये के मालिक। 

श्रेयस एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। वह कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करते हैं और उनसे  अच्छी कमाई करते है। श्रेयस तलपड़े की गिनती मराठी टीवी इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड सेलेब्स में होती है। वह मराठी टीवी में एक एपिसोड के लिए 40 हजार से 50 हजार रुपये लेते है। 

श्रेयस तलपड़े का हॉउस 4000 स्क्वायर फीट फैला 

Shreyas Talpade का मुंबई के ओशिवारा में एक शानदार घर है। जो 4000 स्क्वायर फीट में फैला है। इसके अलावा उनके वॉलडोर्फ बिल्डिंग में दो फ्लैट भी हैं। 

जाने श्रेयस तलपड़े की वाइफ दीप्ति तलपड़े के बारे में 

श्रेयस की वाइफ दीप्ति तलपड़े है। श्रेयस तलपड़े और दीप्ति की लव स्टोरी की बात करें तो श्रेयस और दीप्ति की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी। दरअसल साल 2000 में बॉलीवुड स्टार Shreyas Talpade को कॉलेज में एक फेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया था।  

कॉलेज के उसी फेस्टिवल में उनकी मुलाकात दीप्ति से हुई। इसी दौरान श्रेयस, दीप्ति पर पहली नजर में ही अपना दिल हार बैठे थे। और दोनों ने 2004 में शादी कर ली थी। शादी के 14 साल बाद 4 मई 2018 को दीप्ति ने बेटी आद्या को जन्म दिया। 

यह भी पढ़ें:- Virat Kohli Hairstyle: अपने यूनिक हेयर स्टाइल से चर्चा में रहते हैं विराट कोहली, दुनिया के 100 अमीर क्रिकेटरो में आता हैं इनका नाम। 

दीप्ती फिल्मी दुनिया से लाखों दूर रहना पसंद करती हैं। इसके अलावा दीप्ति तलपड़े सोशल मीडिया पर भी उतनी एक्टिव नहीं रहती हैं। दीप्ति तलपड़े अपने लुक्स के लिए बी टाउन में फेमस हैं। इसके अवाला श्रेयस कभी कभी अपनी लविंग वाइफ के साथ अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर वाहवाही बटोरते रहते हैं। 

आशा करते हैं की आपको “Shreyas Talpade” के बारे में ये जानकारी पसंद आई होगी।  

Exit mobile version