.code-block-default {margin: 8px 0; clear: both;} .code-block- {} .ai-align-left * {margin: 0 auto 0 0; text-align: left;} .ai-align-right * {margin: 0 0 0 auto; text-align: right;} .ai-center * {margin: 0 auto; text-align: center; }

Site icon Thugesh News

मणिपुर में दरिदों के खिलाफ फूटा भयानक गुस्सा, महिलाओं को नग्न कर घुमाने के आरोपी का घर फूंका

manipur news, मणिपुर

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़क पर घुमाने वाले आरोपी का घर शुक्रवार को जला दिया गया | लोगों में आरोपियों के ख़िलाफ़ गुस्सा बढ़ता जा रहा हैं |

मणिपुर में हुई हिंसा में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न करके घुमाने का वीडियो वायरल होने से बवाल मचा हुआ है | वीडियो में महिला बंधी हुई नग्न अवस्था में लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं लेकिन भीड़ उन्हें घसीटकर सड़क पर घुमा रही हैं साथ ही कुछ लोग महिला से छेड़छाड़ कर रहे थे जिसे देख कर आपकी आत्मा पसीज जाएगी |

घटना 4 मई की हैं लेकिन ये वीडियो बुधवार को तेजी से वायरल हो गया | गुरुवार को पुलिस द्वारा इस मामले में कार्यवाही करते हुवे वीडियो के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | आरोप हैं महिला के साथ गैंगरेप हुआ हैं | वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद मुख्य आरोपी के घर को शुक्रवार को उपद्रवियों ने जला दिया |

Exit mobile version