'Nagin 6' में फेमस हुई सुरभि चंदना ने कराया प्री-वेडिंग शूट, कौन है इनका Boyfriend ?
'Nagin 6' की सुरभि चंदना अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ जल्दी ही शादी करने वाली है।
सुरभि और करण की शादी मार्च के महीने में जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी।
शादी से पहले सुरभि अपने करोड़पति बिज़्निस्मैन बॉयफ्रेंड के साथ शूट कराया है।
White off Shoulder फिटेड गाउन में सुरभि बहुत ही खूबशूरत दिख रही है। गाउन पर सुरोस्की का काम किया हुआ है।
करण ने White कुर्ता पाजामा पहना हुआ था, इसके साथ क्रीम कलर की कोट को कैरी किया जो रॉयल लुक दे रहा है।
रोमांटिक होते हुए सुरभि ने करण के साथ खूब पोज दिए। दोनों का ये शूट दिल्ली के फामहाउस में हुआ।
फैंस के बीच सोशल मीडिया पर सुरभि के शादी का क्रेज देखने को मिल रहा है।