'कुछ खट्टा ही जाए'का टीज़र कर रहा है लोट - पोट गुरु रंधावा और सई माँजेकर की कॉमेस्ट्री को लोग कर रहे पसंद
गुरु रंधावा की पहली फिल्म कुछ खट्टा हो जाए ' का ट्रेलर हो चुका है रिलीज , फिल्म लोगों को करने वाली है इंटेरतेन
ये फिल्म आगरा की कहानी पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर 7 फ़रवरी को रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म के ट्रेलर में एक मॉडर्न प्रेम कहानी की झलक देखने को मिलती है। फिल्म दो प्रेमिओ है उनके परिवारों के इर्द - गिर्द घूमती है।
फिल्म में गुरु रँधवा लीड ऐक्टर और सई माँजेकर लीड ऐक्ट्रिस के रूप में है।
इस मूवी के माध्यम से गुरु रँधवा ने अपना ऐक्टिंग करियर स्टार्ट किया है।
फिल्म में अनुपम खेर और इला अरुण भी नजर आएंगे। ये एक ड्रामा फिल्म है।
जी अशोक द्वारा निर्देशित ये फिल्म 16 फ़रवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।