Honda Activa 6G में हैं पुराने मॉडल से 10 गुना बेहतरीन माइलेज, दमदार फीचर्स ।  

Honda Activa 6G की तो अपनी शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से इस एक्टिवा ने सबको अपना दीवाना किया हैं।

Honda Activa 6G में 109cc का इंजन मिलता हैं, और इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी मिलती हैं जो कार्ब्युरेटर की जगह दी गई हैं।  

इसका इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर देता हैं साथ ही ये इंजन 5,250 rpm पर लगभग 8.79 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है 

Activa 6g की कीमत 77,710 रुपए रखी गई हैं।  इसकी कीमत इसके हर वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग हैं। 

Honda Activa 6g के Colour की बात केरें तो ये 1. Black , Decent Blue, Rebel Red Metallicऔर भी 6  colour मे Available   है।

Honda Activa 6g 55 से 60 किलोमीटर पर माइलेज देती हैं । Activa 6G का माइलेज Activa 5G की तुलना 10 गुना ज्यादा हैं।   

Activa 6G में आपको मॉडर्न और एडवांस फीचर्स मिलते हैं। रिमोट हैच ओपनिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मल्टी फंक्शन-की जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Honda Activa 6G खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।