अपने फीचर्स और दमदार इंजन की वजह से ये suv भारत की लोकप्रिय गाड़ियों में शामिल हो रही हैं। इस गाडी में आपको कई वेरिएंट मिलते हैं।
MG Astor
Mg Astor एक बेहतरीन फीचर्स वाली गाडी हैं। इसमें आपको आई-स्मार्ट 2.0, 80 कनेक्टेड फ़ीचर्स और जिओ का वॉइस रिकग्निशन सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Speed
Feature
इसका पहला इंजन 1.3 लीटर टर्बोपेट्रोल इंजन हैं। ये इंजन 5,600 RPM पर लगभग 138 BHP की पावर देता हैं, साथ ही इसमे 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी मिलता हैं।
1st Engine
इसका दूसरा इंजन 1.5 नेचुरली एस्पिरेटड है। ये इंजन 108 BHP की पावर देता हैं और 4,400 RPM पर लगभग 144 NM का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता हैं।
2nd Engine
आपको पर्सनल AI असिस्टेंट और 14 ऑटोनोमस लेवल 2 जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) और कुछ सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
Advance Features
अगर बात करे इसकी कीमत की तो इसकी कीमत लगभग Rs. 9.98 लाख से लेकर Rs. 17.90 लाख तक रखी गयी है।
Price
On Road Price कम्पनी ने करीब Rs. 9.98 लाख से लेकर Rs. 17.90 लाख के बीच रखी हैं। Reports के अनुसार इसकी कीमत इसके चुने गए वेरीएंट्स पर आधारित होगी।
on Road Price
इसका माइलेज 14.34 से लेकर 15.43 किमी हैं। इसका मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट माइलेज 15.43 किमी प्रति लीटर है। जबकि 14.82 किमी प्रति लीटर इसके ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज है।
Mileage
इसके इंटीरियर में आपको 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम मिलता हैं इसके साथ ही इसमें आपको ऐप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Interior
Mg Astor Black Edition में 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया हैं।