Mohit Suri के साथ डेब्यू करने वाले है हैंडसम अहान पांडे
मोहित सूरी जल्दी ही एक लव स्टोरी फ़िलों लेकर आने वाले है जिसमे अहान पांडे लीड रोल में होंगे।
'DDLJ' और राकी रानी की प्रेम कहानी जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद एक बार फिर यशराज फिल्म्स अब अहान पांडे को लॉन्च करने वाले है ।
अहान पांडे को एक रोमांटिक फिल्म में देखे जाने की आशा है,।
अहान को करीब 5 साल पहले आदित्य चोपड़ा ने YRF टैलेंट के रूप में डीप ट्रेनिंग के लिए साइन किया था।
अहान पांडे का बॉलीवुड में आने का इंतजार अब जल्दी ही खत्म होने वाला है।
मोहित सूरी और YRF की अगली लव स्टोरी में अहान नजर आने वाले है।