Bahubali Star Prabgas की फिल्म Kalki ad 2989 जल्दी ही Release होने वाली है।
प्रभास की Upcoming Movie का सामना Hollywood Movie से होने वाला है।
Kalki ad 2989 को एक बार फिर से सोलो मिलना मुस्किल लग रहा है। फिल्म का रिलीज डेट 9 May 2024 है।
Salar के बाद प्रभास की फिल्म कल्कि ad 2989 रिलीज होने जा रही है। Saalar की तरह इस मूवी को भी हॉलिवुड से टक्कर मिल सक्तों है।
सालार जब थियेटर्स मे रिलीज हुई तब उसे बॉलीवुडऔर हॉलिवुड दोनों ही फिल्मों से मुकाबला करना पड़ा।
Salar के साथ डंकी और Hollywood फिल्म Aquaman And The Lost Kingdom भी रिलीज हुई थी।
इसके बावजूद सालार ने कुल 700 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई किया था।
इस बार कल्कि Ad 2989 का मुकाबला Planet Of The Apes से होने वाला है।
इसका असर फिल्म के बिजनेस पर कैसा पड़ेगा इसका अंदाजा लगाना मुस्किल है।