पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को तो सभी जानते है। वो कव्वाली, ग़ज़ल और अन्य गीत भी गाते है।
हाल ही में राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वे अपने शिष्य की चपल से पिटाई कर रहे है।
वो बार बार किसी बोतल के बारे में पूछ रहे है।हालांकि इस मामले पर सफाई देकर शागिर्द से माफी मांगी है। परंतु वे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।
अब आपको बताते है पॉपुलर संगीतकार राहत फतेह अली मुस्लिम परिवार से सबंध रखते हैं। राहत के पिता का नाम फारुख फ़तेह अली खान था।
राहत फ़तेह अली खान की पत्नी का नाम निंदा खान है इनका एक बेटा है, जिसका नाम शजमान खान है।
राहत फतेह अली खान की कुल नेट वर्थ लगभग 200 करोड़ रूपए हैं। राहत की कमाई का जरिया सिंगिंग और म्यूजिक इवेंट हैं।
इनके कई सारे गाने Hit है जिसमे ओ रे पिया रे और जरूरी था बहुत ज्यादा सुन जाने वाला गण है,।
Bollywood मे राहत फतेह अली खान का पहला गण 2003 में लागि तुझसे मन की लग्न आया।