रजनीकान्त की फिल्म 'लाल सलाम' ने की इतनी कमाई, रवि तेजा को मिला वीकेंड का फायदा
रवि तेज की फिल्म 'ईगल' और रजनीकान्त की फिल्म 'लाल सलाम' 9 फ़रवरी को रिलीज हो चुकी है।
लाल सलाम ' ने रिलीज के दूसरे दिन भी कोई खास कमाई नहीं कर पाई ।
साउथ मूवी के दो फेमस ऐक्टर रजनीकान्त और रवि तेजा की मूवी की अच्छे रिव्यू मिल रहे है।
साउथ की इस दो फिल्मों के अलावा भी एक और फिल्म रिलीज हुई थी
इन तीनों फिल्मों के अलावा रवि तेजा की फिल्म ' ईगल' ने जबरदस्त कमाई की।
रिपोर्ट के अनुसार 'ईगल' ने 6.1 करोड़ और 'लाल सलाम' ने 4.3 करोड़ का कलेक्शन किया।