Teri Baaton Main Aisa ultha Jiya : 1st day Box office Collection
'तेरी बातों में ऐसा उलझ जिया' फिल्म अपनु ऐडवांस बुकिंग के लेकर पहले से काफी चर्चा में रही है।
अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है ।
शाहिद कपूर और कृति सेनोन की फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 6 करोड़ रुपए के साथ ही ओपनिंग की है।
शाहिद और कृति की फिल्म की कहानी एक रोबोट और हुमन लव की है ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'तेरी बातों में ऐसा उलझ जिया' फिल्म में से कई रोमांटिक सीन्स को भी हटाया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन अमित जोसी और आराधना शाह ने किया है।
फिल्म 9 फ़रवरी को रिलीज की गई। इसका बजट लगभग 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
Next : Is Rihanna Pregnant Again?