यशस्वी जायसवालने दोहरा सतक लगाने के बाद किसको दिया 'फ्लाइइंग किस' खुद किया खुलासा
इंडिया Vs इंग्लैंड 2ed टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज जायसवाल की शानदार पारी देखने को मिली ।
यशस्वी ने कहा मै इस सतक को बड़ा बनाने की सोच रहा था , जब मैंने दोहरा सतक लगाया तो मुझे अच्छा लगा ।
उन्होंने अपने सेलिब्रेशन पर बात करते हुए कहा की मैंने अपने चाहने वालों के लिए फ्लाइइंग किस किया।
सचिन तेंदुलकर ने यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी की जमकर तारीफ की ।
यशस्वी जायसवाल एक इंडियन क्रिकेटर है। अक्टूबर 2019 में वह दोहरा सतक बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए।
राजस्थान रॉयल द्वारा IPL 2024 में खेलने के लिए 4 करोड़ रुपए लिए है।