Zeenat Azam, karisma Kapoor और Imran Khan सहित इन बॉलीवूड सितारों का होगा धांसू कम्बैक
लंबे समय से दूर रहे बॉलीवूड स्टार अब 2024 में फिल्मों में फिरसे कमबैक करने वाले है।
कमबैक करने वाले ऐक्टर में बड़े बड़े सितारों के नाम शामिल है। इन सिरारों में ज़ीनत अमान का भी नाम शामिल है ।
ज़ीनत फिल्म ' बन टिक्की ' से दुबारा से बॉलीवूड में कदम रखने वाली हैं ।
'मै हूँ ना ' फिल्म के लक्की यानि जैड खान 'द फिल्म डेट नेवर वाज ' से कमबैक करने वालें है।
फ़रदीन खान 2024 में वेनेजुएला फिल्म 'रॉक पेपर सीजर्स ' के हिन्दी रीमेक 'विस्फोट ' के साथ वापसी करेंगे।
करिश्मा कपूर लंबे समय से फिल्म पर्दे से गायब रहने के बाद 'मर्डर मुबारक ' से वापसी करेंगी , ये फिल्म OTT पर रिलीज होगी।
'जाने तू या जाने ना' , 'कट्टी -बट्टी' जैसी फिल्मों में दिखने के बाद इमरान खान लंबे समय से सोशल मीडिया से भी दूर हो गए थे, इस साल उनके कमबैक की भी आशा है।