.code-block-default {margin: 8px 0; clear: both;} .code-block- {} .ai-align-left * {margin: 0 auto 0 0; text-align: left;} .ai-align-right * {margin: 0 0 0 auto; text-align: right;} .ai-center * {margin: 0 auto; text-align: center; }

Site icon Thugesh News

Muzaffarnagar News: छात्रा से गैंगरेप, तमंचे के बल पर हैवानियत

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद में एक बैच्लर इन आर्ट्स स्नातक प्रथम वर्षीय छात्रा के साथ गन्पॉइन्ट पर रख कर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता का आरोप- Muzaffarnagar News

बुढाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाली बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा का आरोप है कि उसके कॉलेज में ही पढ़ने वाले अश्वनी राठी नाम के छात्र ने उसे नदी वाले मंदिर पर मिलने के लिए बुलाया। जब वह अश्वनी से मिलने पहुंची तो उसे तमंचा दिखाकर चारों आरोपियों ने गैंगरेप किया।

अश्लील फोटो और वीडियो बनाए गए:

पीड़िता ने अपने बयान में यह भी आरोप लगाया है कि वहां पर उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बनाए गए। साथ ही उसे किसी को भी इस जघन्य अपराध के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस ने अश्वनी राठी, अंकित, राहुल और आर्यन के विरुद्ध धारा 366, 376 D, 506, 120 B और 34 में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी, जिसमें एक आरोपी आर्यन घायल हो गया।

यह भी पढ़े: लव जिहाद मामला: भाइयों ने हिंदू लड़की के साथ किया गैंगरेप, जेल भेजे गए दोनों आरोपी

Exit mobile version