आदित्य धर ने किया 'Article 370' के ट्रेलर लॉन्च पर यामी के गर्भावस्था की पुष्टि
अपनी अप्कमींग फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में यामी गौतम ने दिखाया अपना बेबी बंप
यामी अपने जीवन की सबसे बड़ी 'मातृत्व ' की भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
आदित्य धर ने 'Article 370' के ट्रेलर लॉन्चइवेंट में बताया की यामी साढ़े पाँच महीने की प्रेग्नेंट है ।
यामी ने अपने pregnancy के दौरान शूटिंग के अनुभव के बारे में बोल "यह मानसिक रूप से थका देने वाला था।
2 साल से अधिक समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आदित्य और यामी ने 2021 में शादी किया ।
दोनों की मुलाकात 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के सेट पर हुई थी, जिसका निर्देशन आदित्य दर कर रहे थे।
"Article 370' सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। ये फिल्म 23 February को थियेटर्स में रिलीज होगी।
Next : Mohit Suri के साथ डेब्यू करने वाले है हैंडसम Ahaan Pandey