Rohan Bopanna
रोहन बोपन्ना, भारत के स्टार खिलाड़ी ने की ऑस्ट्रेलिया ओपन में जीत हासिल।
रोहन बोपन्ना ने अपने साथी मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर 27 जनवरी 2024 को मेंस डबल्स खिताब जीता।
इस इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने फाइनल मुकाबला रॉड लेवर एरेना में खेला था जहां उन्होंने इटली की सिमोन बोलेली के साथ एंड्रिया वावसोरी को लगभग 7-6, 7-5 से हराया।
इस इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने फाइनल मुकाबला रॉड लेवर एरेना में खेला था जहां उन्होंने इटली की सिमोन बोलेली के साथ एंड्रिया वावसोरी को लगभग 7-6, 7-5 से हराया।
ये 5 ATP मास्टर्स 1000 ख़िताब भी जीत चुके हैं। दाएं हाथ के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने 2012 और 2016 के ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था।
इनकी पत्नी का नाम सुप्रिया अन्नाया हैं। जिसके साथ इन्होने साल 2012 में शादी की थी। इनकी एक बेटी भी हैं।
रोहन बोपन्ना ने कुल 23 मुकाबले डेविस कप में खेल चुके हैं। इस 23 मैचों में ये 13 डबल्स मैच भी खेले हैं।
Rohan Bopanna कुल नेट वर्थ 5 मिलियन डॉलर यानी 41.56 करोड़ के करीब हैं। इन्होने सबसे ज्यादा पैसा ऑफ इंकम टेनिस प्राइज मनी और एंडोर्समेंट डील्स से कमाया है।
Rohan ने 6.2 मिलियन डॉलर से भी अधिकतर पुरस्कार राशि अब तक जीती है। हाल में इनको और इनके पार्टनर को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के पुरुष युगल फाइनल कुल 730,000 डॉलर की पुरुष्कार राशि मिली।