Crakk Trailer : विधुत जामवाल और अर्जुन रामपाल ने मचाया तहलका
'क्रैक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है ,फिल्म में विधुत के साथ अर्जुन रामपाल भी जबरदस्त एक्शन में दिखाई देंगे।
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'क्रैक' का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर वाइरल होने लगा है।
एक्शन क्रेज को दोगुना करने के लिए एक्शन किंग विधुत जामवाल इस फिल्म में एक अलग अंदाज में दिखेंगे।
ये फिल्म 23 फ़रवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में विधुत जामवाल अर्जुन रामपाल के साथ नीरो फतेही का भी धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा ।
इस फिल्म में आपको एक्शन के साथ कॉमेडी भी देख्ने को मिलेगी , उनका ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
'क्रैक' में अर्जुन रामपाल विलेन के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म से अर्जुन का बॉलीवुड में कम्बैक भी होने वाला है।
Next : What is lunar New Year Animal