Poonam Pandey के मौत की खबर ने सनसनी फैला दिया था। ऐक्ट्रिस सोशल मीडिया पर बताया वो जिंदा है।
Poonam Pandey की डेथ न्यूज ने सबको झकझोर दिया था। मौत की वजह सर्विकल कैंसर बतायी जा रही थी।
Poonam की सच में डेथ हुई थी या ये कोई Publicity Stunt इसकी जानकारी सामने आ गई है।
Poonam के Instagram Account से बैक टू बैक 2 Video सामने आया है जिसमे बताया गया है की क्यों अफवाह फैलाई गई।
Video में उन्होंने बताया की सर्विकल cancer से उनकी मौत नहीं हुई। लेकिन इससे कई महिलाओं की जान जा चुकी है।
Cervical Cancer से कैसे बचाव किया जा सकता है, HPV वैक्सीन लेने पर इससे बचाव किया जा सकता है Poonam ने बताया।
इसी के साथ पूनम ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमे वह अफवाह फैलाने के लिए माफ़ी मांगती नजर आ रही है।
उन्होंने कहा Cervical Cancer के बारे में जल्दी कोई बात नहीं करता, लोगों को जागरूक करने के लाइट ये नाटक करना पड़ा।