Anasuya Bharadwaj: पुष्पा में विलेन का किरदार निभाने वाली अनसूया असल जिंदगी में दिखती हैं इतनी हॉट   

Anasuya Bharadwaj: पुष्पा में विलेन का किरदार निभाने वाली अनसूया असल जिंदगी में दिखती हैं इतनी हॉट   
Share this News to Your Friends

अनसूया भारद्वाज एक भारतीय फिल्म और टीवी अभिनेत्री हैं। अनसूया तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए जानी  जाती है। अनसूया को फिल्‍मो और टीवी इंडस्‍ट्री में काम करते हुए 19 साल हो गए हैं। ये एक एंकर और होस्ट भी है। अनसूया को उनकी एक्टिंग और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए दो बार फिल्‍मफेयर अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है। ये दो बार SIIMA अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं। 

इन्होने  अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी शो से की। जिससे अनसूया सुर्खियों में आ गई थी। उसके बाद उन्होंने बहुत फिल्मो और सीरियल में काम किया। जिसकी जानकारी आपको हम आगे देंगे। आज इस पोस्ट में हम आपको “Anasuya Bharadwaj” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

Who Is Anasuya Bharadwaj

अनसूया भारद्वाज एक अभिनेत्री है। जो फिल्मो और टीवी सीरियल में काम करती है। अनसूया का जन्म 15 मई 1985 में हैदराबाद के तेलनागा में हुआ था। अनसूया को विशेष रूप से तेलुगु फिल्मो में काम करने के लिए जाना जाती है। अनसूया भारद्वाज की शिक्षा की बात करे तो उन्होंने 2008 में बद्रुका कॉलेज से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने एचआर के रूप में काम किया। 

Anasuya Bharadwaj Age

अनसूया भारद्वाज का जन्म 15 मई 1985 में हुआ था। और अब अनसूया भारद्वाज 38 साल की हो गई है। ये आज भी बहुत यंग और खूबसूरत लगती है।  

Anasuya Bharadwaj Family

अनसूया भारद्वाज के पिता का नाम सुदर्शन राव खासबाज़ था। उनके पिता  63 वर्ष के थे जब उनका देहांत हो गया था। वे लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी जूझ रहे थे। बीमारी के चलते हैदराबाद के तरनाका में उन्होंने अंतिम सांस ली और उनका निधन हो गया है। 

Anasuya Bharadwaj Husband

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अनसूया भारद्वाज की शादी साल 2010 में सुसांक भारद्वाज से हुई थी। अनसूया भारद्वाज और सुसांक भारद्वाज के दो बच्चे हैं। 

Anasuya Bharadwaj

Anasuya Bharadwaj Career

अनसूया भरद्वाज ने अपने करियर की शुरुआत एक एंकर के रूप में की। भारद्वाज ने माँ म्यूजिक में एक एंकर के रूप में काम किया। उसके बाद वह कॉमेडी शो में टीवी एंकर के रूप में दिखाई दीं। इस शो ने उनके करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। उनके बाद उन्होंने फिल्म वेदम में डबिंग आर्टिस्ट के रूप में काम किया। 

अनसूया ने नागार्जुन के साथ 2016 में  फिल्म सोगगडे चिन्नी नयना में अभिनय किया। उसी वर्ष उन्होंने क्षणम फिल्म में एक नकारात्मक भूमिका निभाई। जिससे उन्हें कुछ आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने 2018 में रंगस्थलम फिल्म में काम किया।

2021 में पुष्पा द राइज पार्ट 1 फिल्म में सहायक भूमिकाएँ निभाईं। साथ ही वह एक लोकप्रिय मेज़बान बनी रहीं और कई टेलीविजन और पुरस्कार कार्यक्रमों का संचालन किया। भारद्वाज को फिल्मों में अपने काम करने से भी पहचान मिली है। अनसूया को दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मूवी पुरस्कार SIIMA से सम्मानित किया गया।  और IIFA उत्सवम पुरस्कार में प्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप में पुरस्कार दिया गया।

Anasuya Bharadwaj Movies

YearMovieRole
2016KshanamShwetha
2016Soggade Chinni NayanaBalaraju’s daughter-in-law
2017WinnerACP Rathna Prabha
2018RangasthalamRangammatta
2018Sachindi Ra GorreGeetha
2019F2: Fun and FrustrationHerself (Special appearance)
2019KathanamSwathi
2020Thank You BrotherHerself (Special appearance)
2020Bommala RamaramSuryakantham
2021Pushpaka VimanamVasantha

Anasuya Bharadwaj Television

YearShowRole
2013JabardasthHost
2016JackpotHost
2017Drama JuniorsHost
2017Bigg Boss Telugu (Season 1)Contestant
2018Bigg Boss Telugu (Season 2)Guest Appearance
2019Bigg Boss Telugu (Season 3)Guest Appearance
2020Bigg Boss Telugu (Season 4)Guest Appearance
2020Comedy NightsGuest
2020Sam JamGuest
2021Bigg Boss Telugu (Season 5)Guest Appearance
2021Drama Juniors Season 5Guest Appearance

Anasuya Bharadwaj Instagram

अनसूया भारद्वाज जल्दी ही पुष्पा 2  में भी नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर अनसूया भारद्वाज अपनी लिपलॉक की तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। अनसूया भारद्वाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति के साथ  लिपलॉक की तस्वीरें शेयर की हैं। 

Anasuya Bharadwaj

जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लोग अनसूया और उनके पति की इन तस्वीरों पर बहुत कमेंट कर रहे है। सूत्रों के अनुसार उनकी और उनके पति की ये तस्वीरें एक फैमिली वेकेशन की हैं। तस्वीरों में अनसूया समंदर किनारे अपने पति संग नजर आ रही हैं। और दोनों लिपलॉक कर रहे हैं। 

Anasuya Bharadwaj Photos

Anasuya Bharadwaj

 

Anasuya Bharadwaj

Anasuya Bharadwaj Pushpa

पुष्‍पा 2 फिल्म में अनसूया एक विलन लेडी के रूप में नजर आएंगी। इससे पहले ये पुष्प 1 में भी विलेन की पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं। फिल्‍म में दो सीन ऐसे हैं।  जो दक्षा के रोल में बसे वहशीपन का अंदाजा कराते है। इस फिल्म में एक सीन सा जब पुष्‍पा श्रृणु को धमकी देने उसके घर जाता है। वहां दक्षा का भाई राज मोगलिस एक को पीट रहा होता है, उसका गला रेत रहा है, लेकिन दक्षा मुंह में पान चबाते हुए उसे नजरअंदाज करती है, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

 पुष्‍पा ने उसके भाई की हत्‍या कर दी है। अब दक्षा को बदला लेना है। वह अपने पति श्रृणु से नाराज है। इस कदर कि उसकी छाती पर बैठकर ब्‍लेड से उसका गला रेत देने की कोश‍िश करती है। एक लेडी विलन का इतना भीषण रूप सिनेमाई पर्दे पर बहुत कम देखने को मिलता है। लेकिन दात देनी होगी अनसूया की जिसने ‘पुष्‍पा’ में स्‍पॉटलाइट में न रहते हुए भी अपने किरदार को उस भीड़ में जिंदा रखा।

यह भी पढ़ें:-

आशा करते है की आपको “Anasuya Bharadwaj” के बारे में दी गयी पूरी जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *