Bajaj Pulsar N150 Price: 1.35 लाख रुपये में लॉन्च हुई नई पल्सर, जानिए क्या है खास
Bajaj Pulsar N150 Price: बजाज कंपनी ने अपनी नई मोटर बाइक Bajaj Pulsar N150 को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है। बजाज कंपनी अपने सेगमेंट में लगातार विस्तार करती रहती है। Bajaj Pulsar N150 काफी शानदार और स्टाइलिश लोक के साथ पेश की गई है और इस बाइक में 149. 68 सीसी सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन का उपयोग किया गया है। बजाज पल्सर N150 केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। जो आपको 3 कलर में मिलने वाली है।
ये बाइक आपको सबसे कम कीमत के साथ 1.35 लाख रुपए ऑन रोड कीमत में उपलब्ध है। आप इसको सबसे कम डाउन पेमेंट EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Bajaj Pulsar N150 Price” के बारे में जानकारी देने वाले है।
Bajaj Pulsar N150 Overview
Feature | Description |
Engine | 149.68cc single-cylinder BS6 Power-Plus engine generating 14.5bhp @ 8,500 RPM and 13.5Nm torque @ 6,000 RPM, paired with a five-speed gearbox. |
Design | Stylish design similar to the N160 model, featuring aggressive LED projector headlight, DRLs, muscular fuel tank with 14-liter capacity. |
Colors | Available in Racing Red, Ebony Black, and Metallic Pearl White options. |
Brakes & Suspension | Telescopic front forks and dual rear suspension; Front: 260mm disc brake, Rear: Drum brake; Single-channel ABS and Anti-lock Braking System (ABS). |
Rivals | Competes with TVS Apache RTR 160 4V, Hero Xtreme 160R, Honda Hornet, and Suzuki Gixxer in the Indian market. |
Instrument Cluster | Analog meter with semi-digital instrument cluster. |
Weight | 145 kilograms |
Fuel Tank Capacity | 14 liters |
Display | Speedometer, trip meter, fuel gauge, service indicator, tachometer, gear position indicator. |
Additional Features | Side stand cut-off sensor, USB port. |
Bajaj Pulsar N150 Lonch Date In India
बजाज पल्सर N150 को कंपनी ने 26 सितंबर 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लेकिन अब 2024 में Bajaj Pulsar N150 में कंपनी ने नए बदलाव करके पेश किया है।
Bajaj Pulsar N150 Price In India
Bajaj Pulsar N150 बाइक की कीमत भारतीय मार्किट में 1.35 लाख रुपए रखी है। जिसकी ये ऑन रोड कीमत है। इस बाइक को आप सबसे कम डाउन पेमेंट EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। अगर आप 10,999 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ आप खरीदते हैं। तो इसके लिए EMI 4,286 रुपए की बनती है। जो आपको हर महीने क़िस्त के तोर देनी होगी। जिस पर 8 % ब्याज दर लगेगी। जो 3 साल तक भरनी होगी।
Bajaj Pulsar N150 Specification
Bajaj Pulsar N150 में स्पेसिफिकेशन की बात करे तो कम्पनी ने 2024 में बजाज पल्सर N150 को बदलाव और नए स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया है।
Bajaj Pulsar N150 इंजन : कंपनी ने नई बजाज पल्सर N150 में पॉइवर फूल इंजन का उपयोग किया है। कंपनी ने बाइक को पावर देने के लिए 149. 68 सीसी सिंगल-सिलेंडर BS6 इंजन का उपयोग किया गया है। जो 8,500 आरपीएम पर 14.5bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.5nm की पीक टॉर्क जनरेट पैदा करता है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar N150 का डिज़ाइन : कंपनी ने बाइक को शानदार डिज़ाइन के साथ पेश किया है। बजाज पल्सर N150 का स्टाइलिंग अपने बड़े भाई N160 से मिलता जुलता है। इसमें एक केंद्र सेट पर आक्रामक दिखने वाला एलईडी प्रोजेक्टर लाइट और दोनों किनारे पर डीआरएल और एक मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसे स्टाइलिंग तत्वों को शामिल किया गया है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है।
Bajaj Pulsar N150 में कलर : बजाज कम्पनी ने Bajaj Pulsar N150 को तीन रंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। जिसमे आपको रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट जैसे कलर शामिल है।
Bajaj Pulsar N150 में ब्रेक और सस्पेंशन: इस बाइक में ब्रेक और सस्पेशन की बात करे तो Bajaj Pulsar N150 के सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ड्यूल रियर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की ओर 260mm डिस्क ब्रेक दिए गए है। और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। और इसके सुरक्षा सुविधा में सिंगल चैनल ABS और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधा दी गई है।
Bajaj Pulsar N150 के रिवेल : बजाज पल्सर N150 के रिवेल की बात तो Bajaj Pulsar N150 का मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 160 4V, Hero Xtreme 160R, Honda Hornet और Suzuki Gixxer से होता है।
Bajaj Pulsar N150 | Specification |
Engine | 149.68cc single-cylinder BS6 Power-Plus engine generating 14.5bhp @ 8,500 RPM and 13.5Nm torque @ 6,000 RPM, paired with a five-speed gearbox. |
Design | Stylish design similar to the N160 model, featuring aggressive LED projector headlight, DRLs, muscular fuel tank with 14-liter capacity. |
Colors | Available in Racing Red, Ebony Black, and Metallic Pearl White options. |
Brakes & Suspension | Telescopic front forks and dual rear suspension; Front: 260mm disc brake, Rear: Drum brake; Single-channel ABS and Anti-lock Braking System (ABS). |
Rivals | Competes with TVS Apache RTR 160 4V, Hero Xtreme 160R, Honda Hornet, and Suzuki Gixxer in the Indian market. |
Bajaj Pulsar N150 Feauters
Bajaj Pulsar N150 बाइक को धांसू फीचर के साथ पेश किया है। जिसकी जानकारी हम आपको दे रहे है।
Read More:- Chronic Kidney Disease के कारण और उपचार
बजाज पल्सर N150 में एक एनालॉग मीटर और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इस बाइक का कुल वजन 145 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है। बजाज पल्सर N150 में आपको स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, टेकोमीटर, गियर पोजीशन, साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर और एक यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स सुविधा दी गई है।
आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Bajaj Pulsar N150 Price” के बारे में जानकारी दी है। आशा है की आपको जानकारी पसंद आई होगी।