TVS Apache RTR 160 4V: अब 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर इस शानदार बाइक को ले जा सकते हैं घर, हर महीने देनी होगी 4,522 रुपये की EMI
टीवीएस मोटर ने ग्राहकों के लिए अपाचे का “TVS Apache RTR 160 4V” नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में बजाज ऑटो, होंडा मोटोकॉर्प, सुजुकी और यामाहा जैसी कंपनियों की बाइक शामिल है। “टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी” इस नए मॉडल में आप लोगों को कुछ अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए आपको बताते है “TVS Apache RTR 160 4V” के नए फीचर्स कीमत, और मॉडल के बारे में।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी का इमआई प्लान
अगर आप 15 हजार रुपये के बजट में इस बाइक को खरीदना चाहते है तो इसके लिए आप लोन अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक आपको इस बाइक के लिए 1,40,763 रुपये का लोन दे सकता है। और राशि के लिए आपको बैंक को 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज देना पड़ेगा।
आपको बता दे की ये लोन मिलने के बाद आपको 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर आप यह बाइक खरीद सकते है। और प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको अगले तीन साल तक हर महीने 4,522 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी ऑफर
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी आपको दे रही है बेहतरीन ऑफर। आप टीवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 5 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर अपनी अपाचे आरटीआर160 4V बाइक बुक कर सकते हैं।
टीवीएस की बाइक और स्कूटी पर भी नो-कॉस्ट ऑफर – टीवीएस के इस ऑफर का फायदा आपको एनटॉर्क, अपाचे आरटीआर 200 4V, स्कूटी पेप प्लस और ज़ेस्ट पर भी मिलेगा।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में मिलते हैं शानदार फीचर्स
“टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी” स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल स्पीड , डिजिटल मोटर्स ,डिजिटल ट्रिप मीटर ,और डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल टैकोमीटर , ईलीडी टेल लाइट फ फ्यूल गोज वेट मल्टी प्लेन क्लच ,गियर सिफ्ट इंडिकेटर।
एलईडी डेटाइम,एलईडी हेडलैंप डीआरएल,राइडिंग मोड और अर्बन व स्पोर्ट और रेन मिलते हैं। अर्बन और रेन मोड में टॉप स्पीड 103 किमी प्रति है।जबकि स्पोर्ट मोड में इसकी टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटे तक बढाई जा सकती है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी का दमदार इंजन
“TVS Apache RTR 160 4V” में 160cc, सिंगल सिलेंडर, एयरऑयल ,कूल्ड के साथ दमदार इंजन मिलता है जिसे इंजन को बहुत पॉवर मिलती है। इस बाइक में पांच-स्पीड गियरबॉक्स है। इसके साथ ही इस बाइक में इंजन 8,000rpm पर 16.2 बीएचपी का पॉवर देता हैं और 6,500rpm पर 14.8 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी का डिज़ाइन
TVS Apache RTR 160 4V की बहुत ही शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया है डिज़ाइकॉस्मेटिक बदलाव की बात करें तो इसमें रेड और ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इस बाइक की सीट को काले और लाल रंग में एक दम यूनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसे एक नया लुक मिला है।
यह भी पढ़ें:- New Year Images 2024: ये संदेश भेजकर अपने प्रियजनों को दें नव वर्ष की हार्दिक बधाई
इसमें एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी हैं जो सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं।अगर हम इसके कलर की बात करे तो मोटरसाइकिल में चार रंगों में उपलब्ध है रेसिंग रेड, मैटेलिक ब्लू, मैट ब्लैक और नाइट ब्लैक।
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition Price
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन अब आपको मिल रही है केवल 1,30,090 रुपये की शुरुआती कीमत पर। और ये कीमत ऑन रोड होने पर 1,55,763 रुपये हो जाएगी।
वर्तमान में, TVS Apache RTR 160 4V की कीमत रियर ड्रम के लिए 1,23,870 रुपये और इसके रियर डिस्क की कीमत 1,27,370 रुपये है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले वेरिएंट की कीमत 1,30,670 रुपये है। टॉप-ऑफ-द-लाइन डुअल-चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1,34,990 रुपये सभी कीमतें दिल्ली के एक्स-शोरूम में है।
इस स्पेशल एडिशन की ऑन रोड कीमत के मुताबिक अगर आप इसे कैश पेमेंट में खरीदते हो तो इसके लिए आपके पास 1.55 लाख रुपये होने चाहिए लेकिन आपका बजट कम है और आप इतना पैसा एक साथ खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आपके पास एक प्लान है आप इसक सिर्फ15 हजार रुपये देकर ये बाइक खरीद सकते है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी न्यू मॉडल
टीवीएस ने मोटोस्यूल 2023 में TVS Apache RTR 160 4V का नया मॉडल लॉन्च किया है यह मॉडल नये फीचर और कीमत के साथ आया है। यह नया एडिशन केवल एक पेंट स्कीम – लाइटनिंग ब्लू में उपलब्ध है। इसमें कुछ मैकेनिकल अपडेट के साथ और तगड़े फ़ीचर अपग्रेड भी दिए गए हैं
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी के सस्पेंशन एंड ब्रेक
कम्पनी ने मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग के कार्यो के लिए फ्रंट में 270 mm पेटल डिस्क का फितूर दिया हैं और पीछे की तरफ 200 mm पेटल डिस्क दिया गया है। डबल क्रैडल फ्रेम को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन भी है। जिससे यह बाइक सुरक्षा प्रदान करती है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी के राइवल
TVS Apache RTR 160 4V” का मुकाबला न्यू मॉडल सुजुकी जिक्सर, यामाहा FZ-S V3, पल्सर N160 और हीरो एक्सट्रीम 160R से है। इसके साथ ही बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 और अपाचे आरटीआर 180 से भी इसका मुकाबला होगा।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी के वेरिएंट
TVS Apache RTR 160 4V मोटरसाइकिल है। जिसकी शुरुआती कीमत 1.24 लाख रुपये है। यह भारत में इस बाइक के 6 वेरिएंट और 6 रंगों उपलब्ध है। इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत लगभग 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है। आपको बता दे की टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V का वजन 148 किलोग्राम है और यह 12 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आता है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V का डुअल-चैनल ABS वैरिएंट लॉन्च किया है और यह थोड़े प्रीमियम पर आता है।टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V यकीनन भारत में सबसे अच्छा 160cc स्पोर्टी कम्यूटर है, जो बजाज पल्सर N160 के बाद दूसरे स्थान पर है। आशा करते है की “TVS Apache RTR 160 4V” के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी।