Delhi Begampur News: मकान नाम नहीं करवाने पर दिव्यांग पत्नी को जिंदा जला दिया पति ने; बेटी ने पुलिस के सामने उजागर किया पिता का अपराध

Delhi Begampur News: मकान नाम नहीं करवाने पर दिव्यांग पत्नी को जिंदा जला दिया पति ने; बेटी ने पुलिस के सामने उजागर किया पिता का अपराध

Delhi Begampur News: दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र में एक घर में हुई इस घटना में महिला पर उसके पति ने केरोसिन डालकर आग लगाने से वो पूरी तरह झुलस गई, जिससे अस्पताल ले जाते ही मौत हो गई। बेटी ने पुलिस के सामने इस भयानक क्रूरता का राज खोला, जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।

मृतका एक दिल्ली नगर निगम स्कूल की शिक्षिका थी

मृतका दिल्ली नगर निगम स्कूल की एक प्रतिष्ठित शिक्षिका थीं। पति और पत्नी के बीच के झगड़े ने एक क्रूर मोड़ ले लिया। इस घटना के पीछे उनके पति का हाथ है, जिन्होंने अपनी पत्नी पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे उनकी अस्पताल ले जाते ही मौत हो गई।

पुलिस की जांच शुरू, पति भी झुलसा : Delhi Begampur News

इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस टीम ने घटना स्थल की जांच किया और आरोपी पति को भी अस्पताल में नजरबंद कर हिरासत में ले लिया गया है। वह भी आग से झुलस गए है और चालीस फीसदी जल चुके है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

बेटी ने पुलिस के सामने खोला राज

इस मामले में मृतक शिक्षिका की की चीखें सुनकर जब शिक्षिका की दोनों बेटियां उन्हे बचाने के लिए भागी तो आग इतना भीषणरूप ले चुका था की वो भी आग के लपेटें में आकार झुलस गई। दोनों बच्चियों का अस्पताल में इलाज चल रही है और उनके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामले की जांच होरही है।

पति चाहता था घर अपने नाम कराना

मामले के अनुसार, आरोपी पति ने पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी के साथ मार-पीट और हिंसक वरताव कर रहे थे। पत्नी ने हाल ही में अपनी वेतन से एक घर खरीदा था, जिसे आरोपी अपने नाम कराना चाहता था, लेकिन मृतक शिक्षिका इसमें सहमत नहीं थीं।

मामले की जांच जारी

पुलिस टीम ने मामले में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इस मामले में दोनों बेटियों को गवाह के रूप में शामिल किया गया है और आरोपी पति जिसका अभी अस्पताल में इलाज छल रहा है उन पर दिल्ली पुलिस अपनी नज़र बनाई हुई है।

Manisha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *