Medha Shankar: 12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर ने रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी को हॉटनेस और क्यूटनेस में पछाड़ा, रातों-रात बनीं नेशनल क्रश

Medha Shankar: 12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर ने रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी को हॉटनेस और क्यूटनेस में पछाड़ा, रातों-रात बनीं नेशनल क्रश
Share this News to Your Friends

Medha Shankar आज की युथ के लिए नेशनल क्रश बन चुकी हैं। हर जगह सोशल मीडिया पर बस इनकी ही चर्चा हो रही हैं। लोग इस ब्यूटीफुल एक्ट्रेस के बारे में जानना चाहते हैं। दअसल मेधा शंकर ने बाहरवीं फ़ैल मूवी में आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा की वाइफ श्रद्धा का किरदार निभाया था।  

लोगो ने इस मूवी में इनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया। अब सब लोग जानना चाहते हैं की ये एक्ट्रेस कहाँ की रहने वाली हैं और इससे पहले कौन कौन सी फिल्मो में काम कर चुकी हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको Medha Shankar के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। 

Medha Shankar Biography  

AspectDetails
Full NameMedha Shankar
BirthplaceNoida, India
Birth DateNot available currently; information pending
EducationCompleted schooling from Vidya Bharati Public School, Noida. Also participated in Hindustani classical music. Pursued a Master’s degree in Fashion Management from Delhi (unconfirmed).
Parents– Father: Abhay Shankar (Renowned businessman) – Mother: Rachna Raj Shankar (Choreographer and director)
AgeEstimated to be between 22 and 25 years old
Height & WeightHeight: 5 feet 5 inches Weight: Approximately 50 kg
Debut Film/TV Series– Beecham House (British TV series, 2019) – Shaadisthan (Hindi teen musical film, 2021) – Dil Bekaraar (2023)
Notable RolePortrayed Shraddha, wife of IPS officer Manoj Sharma, in the movie “12th Fail” (2023)
Net WorthEstimated around 1.5 crores (unconfirmed)
Relationship StatusCurrently not in a relationship; focused on her career
Medha Shankar

Who is Medha Shankar?

मेधा शंकर एक अभिनेत्री हैं जो कई फिल्मो में काम कर चुकी हैं।  इनका जन्म नॉएडा में हुआ था।  इनकी जन्म तिथि क्या हैं? अभी इसकी जानकारी हमारे पास नहीं हैं। परंतु जैसे ही हमारे पास इसकी जानकारी आती हैं हम आपको अपडेट कर देंगे।  

Medha Shankar Education 

अगर बात करे इनकी एजुकेशन की तो मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इन्होने अपनी स्कूल की पढाई  नोएडा के विद्या भारती पब्लिक स्कूल से पूरी की थी। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में भी भाग लिया। कुछ सूत्रों के अनुसार, इन्होने दिल्ली से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री भी की हैं।  

Medha Shankar Father

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मेधा शंकर का जन्म भारत के नोएडा शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम अभय शंकर है जो की एक जाने माने बिजनेसमैन हैं। अगर बात करे इनकी माता की तो इनकी माँ का नाम रचना राज शंकर हैं। इनकी माँ एक कोरियोग्राफर हैं इसके साथ साथ वो एक निर्देशक भी थीं। इनकी माँ अपने apartment complex में नृत्य और नाटक शो बच्चों के लिए अकसर आयोजित करती थीं।

 Medha Shankar Age

 Medha Shankar की Age कितनी हैं ये बताना फिलहाल थोड़ा मुश्किल हैं। दरसल इनकी डेट ऑफ़ बर्थ के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। परन्तु इनको देखकर लगता हैं की इनकी उम्र 22 साल से 25 के बीच होगी। अब बात करते हैं मेधा की हाइट की इसकी हाइट 5 फीट 5 इंच है। इनका वजन करीब 50 किलो है। मेधा की आखो का रंग काला हैं और इनके बालो का रंग भी काला हैं।  

Medha Shankar Instagram

Instagram Account

Medha Shankar Movies

आपकी जानकारी के लिए बात दे की मेधा ने साल 2019 में British television series Beecham House से अपने करियर की शुरुआत की थी।  इस सीरीज में इन्होने रोशनआरा का किरदार निभाया था।  उसके बाद साल 2021 में इन्होने Hindi teen musical film Shaadisthan में काम किया। उसके बाद ये  दिल बेकरार में नजर आई जहां इन्होने छोटी बहन ईश्वरी का किरदार निभाया था।  

फिर साल 2023 में ये 12वीं फेल फिल्म में नजर आई। इस फिल्म में इन्होने विक्रांत मैसी के साथ काम किया। इसमें इन्होने केपीएससी अधिकारी श्रद्धा जो की आईपीएस मनोज शर्मा की पत्नी हैं का किरदार निभाया था। इसके बाद से इनको काफी सफलता मिली। इस फिल्म में इनके किरदार को काफी पसंद किया।  

Medha Shankar Photos

 Medha Shankar
Source: Aajtakhub
Medha Shankar
Source: Instagram
Source: Instagram
medha shankar cute photo
medha shankar beautiful photo

Medha Shankar Net Worth 

मेधा शंकर ने आपकी नेट वर्थ के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी हैं। परन्तु इन्होने एक एक्ट्रेस के साथ साथ एक मॉडल और गायिका के रूप में भी काम किया हैं। ये अपने काम को लेकर काफी सटीक रहती हैं।  कुछ रिपोर्ट्स का कहना हैं की इनकी कुल नेट वर्थ लगभग 1.5 करोड़ रुपये हैं। अब इनके पास 1.5 करोड़ रुपये की सम्पति हैं या नहीं ये कहना भी मुश्किल हैं।  

Medha Shankar Boyfriend 

लोग इनके करियर के साथ साथ इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा हैं की क्या ये सुंदर अदकारा किसी के साथ रिलेशन में हैं या नहीं? कौन हैं मेधा शंकर का बॉयफ्रेंड? हम इस पोस्ट में आपके सभी सवालों का जवाब लेकर आए हैं।

यह भी पढ़ें:-

आपको बता दे की मेधा किसी के साथ भी रिलेशन में नहीं हैं। उनका कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं हैं। वो फिलहाल इन सब चीजों से दूर रहकर अपना करियर बनाना चाहती हैं।  

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Medha Shankar” के बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *